जानकारी के मुताबिक हादसा नागौर जिले के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुआ। यहां जीप और ट्रक के आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
राजस्थान के नागौर (Nagaur) जिले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है
और 7 लोग बुरी तरह घायल हैं। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस
को दी और राहत-बचाव कार्य में जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल
में भर्ती कराया। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक हादसा नागौर जिले के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुआ। यहां जीप और ट्रक के आमने-सामने भिड़ंत
हो गई। क्रूजर गाड़ी में सवार सभी लोग उज्जैन जिले के गांव सज्जन खेड़ा व दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
ये सभी लोग रामदेवरा में दर्शन करने के बाद देशनोक करणी माता के दर्शन करने जा रहे थे। इस बीच नागौर से
नोखा की तरफ जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयंकर था कि क्रूजर गाड़ी मलबे में तब्दील हो गई।
इसे भी पढ़ें- New Rules From 1st September: इन नियमों में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, आम आदमी की जिंदगी पर
पड़ेगा सीधा असर
इससे क्रूजर में सवार लोग उसमें फंसकर रह गए। हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी 9 लोग
गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बीकानेर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के
दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोगों का इलाज चल रहा है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E14
32570590431301636%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fbharat.republicworld.com%2Findia-news%2Faccidents-and
-disasters%2Frajasthan-11-people-were-killed-after-a-cruiser-collided-with-a-truck-in-nagaur-pm-narendra-
modi-expressed-grief