रायवाला पुलिस का नशे के विरुद्ध लगातार अभियान जारी, अभियान के अन्तर्गत 230 ग्राम चरस के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार

0
357

रायवाला पुलिस का नशे के विरुद्ध लगातार अभियान जारी, अभियान के अन्तर्गत 230 ग्राम चरस के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है, अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्राप्त आदेश/निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन कर मादक पदार्थ के तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

गठित पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही
=======================
उपरोक्त आदेश/निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13/10/2021 को आनन्दोत्तसव आश्रम तिराहे पर सांय कालीन चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जैसे ही हम लोग उक्त व्यक्ति के पास पहुंचे तो वह पुलिस कर्मियों को देख एकदम सकपका कर तेज कदमों से भागने का प्रयास करने लगा पुलिस कर्म0गणों द्वारा एकदम पीछा कर उपरोक्त व्यक्ति को पकड़ लिया तभी उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी जेब से कुछ सामान निकालकर फेकने की कोशिश की गयी जिस पर पुलिस कर्म0गणों द्वारा उनकी चैकिंग की गयी तो अभियुक्त के पास से कुल 230 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर उपरोक्त व्यक्ति ने अपना नाम देवी दत्त भट्ट S/O हरिदत्त भट्ट निवासी गंगा सूरजपुर कलोनी हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 72 वर्ष * बताया। उपरोक्त व्यक्ति से इतनी अधिक मात्रा में चरस रखने की अनुज्ञप्ति मांगी गयी तो नही दिखा पाया। अभियुक्त से इतनी अधिक मात्रा में अवैध चरस बरामद होने के कारण अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर *मु0अ0सं0-156/21 धारा-8/20 NDPS ACT बनाम जितेन्द्र पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त
=============
1- देवी दत्त भट्ट S/O हरिदत्त भट्ट निवासी गंगा सूरजपुर कलोनी हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 72 वर्ष

अभियुक्त से बरामद माल
=================
1-अभियुक्त देवीदत्त ( बरामद माल-230 अवैध चरस )

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण
===================
अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि वह उपरोक्त चरस को नदी किनारे तट पर भांग के पत्तों से बना है। तथा ऋषिकेश, रायवाला आदि स्थानों पर छोटी-छोटी बाइट बनाकर ऊंचे दामों में स्कूल व कॉलेज के बच्चों को बेचता है।

पुलिस टीम
=======
1- उपनिरिक्षक अमित कुमार
2- कांस्टेबल 78 सुबोध नेगी
3-कांस्टेबल 755 कृष्ण प्रकाश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here