विकासनगर क्षेत्र में लूट की घटना का प्रयास करने व लूट का विरोध करने पर जान से मारने की नियत से फायर करने वाले, घटना में संलिप्त दो अभियुक्त 02 अदद अवैध तमंचो व 03 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार।

0
363

Highlight 

विकासनगर क्षेत्र में लूट की घटना का प्रयास करने व लूट का विरोध करने पर जान से मारने की नियत से फायर करने वाले, घटना में संलिप्त दो अभियुक्त 02 अदद अवैध तमंचो व 03 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार।

दिनांक: 01-10-2021 की देर रात्रि गीता भवन पंजाबी कॉलोनी से सूचना प्राप्त हुई की शिवनाथ सहगल के घर में तीन अज्ञात बदमाश घुस गए हैं और अज्ञात बदमाशों द्वारा एक महिला पर जान से मारने की नियत से फायर किए और शोरगुल करने पर मौके से फरार हो गए हैं। उक्त सूचना पर तत्काल थाना विकासनगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वादी शिवनाथ सहगल पुत्र पुत्र स्वर्गीय श्री नंद कुमार सहगल निवासी चर्च रोड पंजाबी कॉलोनी विकास नगर जनपद देहरादून कि तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मु0अ0सं0: 431/21 धारा: 307/452 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा अभियोग के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमें गठित करने के निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर के नेतृत्व में 05 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर घटना के सम्बन्ध में आवश्यक पूछताछ की गयी तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सीसीटीवी फुटेज से दो संदिग्धों के फोटो प्राप्त हुए। सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त दोनों संदिग्धों के फोटो रात्रि गश्त में तैनात कर्मचारी गण को दिखाया गया तो होमगार्ड मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि इन्हीं दो संदिग्धों की फोटो उसके द्वारा लेमन पुल में चेकिंग के दौरान खींची गई है, जो सीसीटीवी फुटेज के दोनों संदिग्धों से मेल खा रही थी,जिन फोटोज के आधार पर मुखबिर तत्रं से जानकारी करने पर घटना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 03 अभियुक्तों सिद्धार्थ चौधरी पुत्र कुलदीप चौधरी निवासी रामुपुरा रणसुरा थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, अभियुक्त अभिनव चौधरी पुत्र स्वर्गीय सतीश कुमार निवासी मुकुंदपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर व अभियुक्त साहिब पुत्र निवासी इमरान निवासी खेड़ा मुगल थाना देवबंद जनपद सहारनपुर का संलिप्त होना प्रकाश में आया। इस पर अभियुक्तों की धरपकड हेतु पुलिस टीम द्वारा सभी सम्भावित स्थानों पर दबिश देते हुए अभियुक्त गणों के मसकन पर दबिश दी गई तो अभियुक्त अभिनव चौधरी उर्फ विक्की व अभियुक्त साहिब पुत्र इमरान को दिनांक 7.10.2021 को पुलिस टीम द्वारा उनके मस्कन से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो अदद अवैध तमंचे व तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये। अभियुक्तगण सामान्य आशय से लूट करने के उद्देश्य से घर में घुसे थे। इसलिए धारा 34/ 394 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। घटना में वांछित अन्य अभियुक्त सिद्धार्थ चौधरी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को सम्भावित स्थानों पर रवाना किया गया।

पूछताछ का संक्षिप्त विवरण :-

गिरफ्तार अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ पर बताया कि घटना से लगभग 10-15 दिन पहले अभियुक्त सिद्धार्थ चौधरी व अभिनव चौधरी उर्फ विकी लक्सर में किसी बर्थडे पार्टी में मिले थे, जहां पर अभि0 सिद्धार्थ चौधरी द्वारा बताया कि वह पूर्व में विकास नगर रह चुका है, जहां पर उसने एक घर चिन्हित किया हुआ है अगर उस घर में लूट करेंगे तो उन्हें 15 से 20 लाख रुपए मिल सकते हैं। इस पर तीसरे अभियुक्त साहिब भी लूट की योजना के बारे में बता कर घटना में सम्मिलित कर दिया गया। दिनांक 1.10.2021 को वे तीनों लोग साँय 17:00 बजे सहारनपुर बस अड्डे पर इकट्ठा हुए, जहां से वे तीनों विकास नगर की बस में बैठे लगभग 20:30 बजे रात्रि तीनों अभियुक्त विकास नगर बाजार पहुंचे, जहां पर अभियुक्त सिद्धार्थ द्वारा चिन्हित किए गए घर की रैकी कराई, फिर रात्रि में लगभग 00.15 बजे के आसपास दीवार फांद कर चिन्हित किए घर के अंदर घुस गए घर का मेन दरवाजा खुला था एक लड़की दरवाजा बंद करने के लिए आई थी जिसे तमंचा दिखाकर उसके बाल पकड़कर एक कमरे में ले गए। जहां दो महिलाएं पूर्व से ही बिस्तर पर लेटी थी जो उन्हें देखकर चिल्लाने लगी, तब तीनों ने उन पर तमंचें लगा दिए और चुप रहने के लिए बोला तथा घर में रखे जेवरात व पैसों के बारे में पूछा गया, लेकिन तीनों महिलाओं के लगातार चिल्लाते रहने के कारण वो घबरा गये और उन पर दो फायर कर दिए, जिसमें से एक गोली कमरे की छत पर व दूसरी गोली बिस्तर में लगी, तभी दूसरे कमरे से सो रहा एक लडका शोरगुल सुनकर बाहर आया और उसने घर की लाइटें जलाकर शोर मचाना शुरू कर दिया। घर की लाइटे जलने एंव बहुत ज्यादा शोर-शराबा हो जाने के कारण भीड इकट्ठी होने और पुलिस के आ जाने के डर से हम लोग मौके से फरार हो गये।
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

01: साहिब पुत्र इमरान निवासी खेड़ा मुगल थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष
02: अभिनव चौधरी उर्फ विक्की पुत्र स्वर्गीय सतीश कुमार निवासी मुकुंदपुर थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष

नाम/पता वांछित अभियुक्त:-
01: सिद्धार्थ चौधरी पुत्र कुलदीप चौधरी निवासी ग्राम रामुपुरा रणसुरा थाना देवबंद जनपद सहारनपुर, उ0प्र0

नोट:- अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

बरामदगी:-

01:- एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस
02- एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 जिंदा कारतूस

पुलिस टीम:-

1- श्री बी0डी0 उनियाल, क्षेत्राधिकारी विकासनगर, जनपद देहरादून (पर्यवेक्षण अधिकारी)
2- श्री प्रदीप बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली विकासनगर, जनपद देहरादून ।
3- श्री कुलवन्त सिंह , उ0नि0 कोतवाली विकासनगर, जनपद देहरादून ।
4- उ0नि0 प्रमोद कुमार, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर, कोतवाली विकासनगर ।
5- उ0नि0 विवेक भण्डारी, चौकी प्रभारी बाजार, कोतवाली विकासनगर
6-उ0नि0 ओमकांत भूषण प्रभारी एसओजी देहात
7-कानि0 त्रैपन सिंह, कानि0 प्रवीण कुमार, कानि0 नवीन कोहली, कॉन्स्टेबल नरेंद्र कुमार ,कानि0 जितेन्द्र, कॉन्स्टेबल नवनीत, (एसओजी देहात), होमगार्ड मनोज कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here