सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए सट्टा पर्ची डायरी पैन तथा नगदी ₹4080 रुपए सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए सट्टा पर्ची डायरी पैन तथा नगदी ₹4080 रुपए सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद मैं अवैध जुआ तथा सट्टे की खाई बाड़ी करने वालों के विरुद्ध श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में रोकथाम लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाए जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदया के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे प्रभावी कार्रवाई किए जाने हेतु पुलिस टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा दिनांक 22 अक्टूबर 2021 चौकी बाईपास क्षेत्र अंतर्गत रिस्पना फ्लाईओवर नीचे दौरानी चेकिंग अभियुक्त अरविंद उपरोक्त को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए मय सट्टा पर्ची डायरी पेन तथा नगदी ₹4080 सहित गिरफ्तार किया गया|
अभियुक्तों के विरुद्ध 13/21 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
नाम पता अभियुक्त
1- अरविंद सिंह सिंह रावत पुत्र माधुरी सिंह रावत निवासी कारण थाना पटेल नगर उम्र 37 वर्ष
बरामदगी विवरण
=============
1-कुल ₹4080 नगदी*
2- एक डायरी पेन तथा सट्टा पर्ची।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 जैनेंद्र सिंह राणा चौकी प्रभारी बायपास
2- कॉन्स्टेबल विवेक राठी
3- कांस्टेबल नितिन सैनी