सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा कर शांति भंग करने के आरोप में 02 व्यक्ति गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा कर शांति भंग करने के आरोप में 02 व्यक्ति गिरफ्तार
कृपया आज दिनांक 20 10 2021 को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि प्रेमनगर चौक पर दो युवक आपस में लड़ाई झगड़ा कर लोक पर शांति भंग कर रहे हैं जिनको मौके से धारा 151 107 116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर नगर मजिस्ट्रेट महोदय के समक्ष पेश किया गया।
नाम पता अभियुक्त
————————
1-अरुण कुमार उर्फ डी के पुत्र तिलक राज निवासी स्मिथनगर चौक प्रेमनगर देहरादून उम्र 38 वर्ष
2-अजय किशोर देवली पुत्र श्री राम प्रसाद देवली निवासी साईं विहार श्यामपुर प्रेमनगर देहरादून उम्र 28 वर्ष