सेलाकुई क्षेत्र में चोरी की घटना करने वाले दो शातिर 32 एंगल के साथ गिरफ्तार एक मौके से फरार

0
384

दिनांक 07-11-2021 को वादी श्री इंतजार पुत्र अतर अली निवासी रामसावाला थाना सेलाकुई जनपद देहरादून ने थाना सेलाकुई पर आकर लिखित तहरीर दी की मैं श्री प्रशांत निवासी गढ़ी कैंट की जमीन तिलवाड़ी खादर में है जिसको मै आधी पर करता हूं दिनांक 05/11/21 को रात्रि मे किसी अज्ञात चोरों द्वारा उक्त जमीन में लगे लोहे के एंगल जो की चार दिवारी पर लगा रखे थे 32 एंगल उखाड़ कर चोरी कर ले गए के संबंध में प्राप्त हुई जिस पर तत्काल दिनांक 6 नवंबर 2021 को ही थाना सेलाकुई पर अज्ञात अभियुक्तगणो के विरुद्द् मु0अ0स0 151/21 धारा 379 भादवी मे पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक रतन सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गयी!
उपरोक्त घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादूधन द्वारा अभियोग के अनावरण तथा माल मुलजिम की तलाश हेतु अलग-अलग टीमें गठित करने के निर्देश दिये गये जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के पर्यवेक्षण में श्री नीरज सेमवाल पुलिस उपाधीक्षक/ थाना प्रभारी महोदय के नेतृत्व में 02 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर घटना के सम्बन्ध में आवश्यक पूछताछ की गयी तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सीसीटीवी फुटेज से तीन संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश मे आये । जिनको आज दिनांक 07.11.2021 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तो तनवीर और आशिक को चैकिंग के दौरान धूमनगर चौक से गिरफ्तार किया गया। तथा गिरफ्तार अभियुक्तो की निशानदेही पर उपरो्त घटना मे चोरी किये गये मोबाईल फोन बरामद किये गये! दौराने गिरफ्तारी व बरामदगी एक अभियुक्त जीशान जंगलझाडी का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया! उपरोक्त घटना का सेलाकुई पुलिस द्वारा 10 घन्टे के अन्तर्गत कुशल अनावरण किया गया! घटना मे गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पूछताछ का संक्षिप्त विवरण :-

गिरफ्तार अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ पर बताया कि दिनांक 05.11.2021 की रात्रि लगभग 24:00 बजे के आस पास उक्त घटना को अंजाम दिया गया जिसको आज चोरी किये गये सामान को ठिकाने लगाने के लिये ले जा रहे थे कि पुलिस ने उनको पकड लिया!

नाम पता अभियुक्तगण
—————————————–
1-तनवीर पुृत्र जमशेद निवासझ खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष
2-आशिअ पुत्र अब्बुल हसन निवासज चांदचक थाना सहसपुर देहरादून उम्र-25 वर्ष

नाम व पता वांछित अभियुक्त
1- जीशान निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर

अभि0 का आपराधिक इतिहास
——————————————-
अभियुक्त तनवीर पूर्व में थाना सहसपुर से चोरी तथा थाना विकासनगर से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है!

कुल बरामदगी 32 एंगल 4 फुट लम्बे ₹30,000

पुलिस टीम:-
1- उप निरीक्षक रतन सिंह बिष्ट
2- उप निरीक्षक पुनीत कुमार
3- आरक्षी बृजेश कुमार
4- आरक्षी बीर सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here