सोनीपत हरियाणा से घूमने/गंगा स्नान आयी 03 महिलायें गीता कुटीर घाट हरिपुरकला रायवाला मे गंगा नदी में नहाते हुए तेज बहाव मे बही ।
सोनीपत हरियाणा से घूमने/गंगा स्नान आयी 03 महिलायें गीता कुटीर घाट हरिपुरकला रायवाला मे गंगा नदी में नहाते हुए तेज बहाव मे बही ।
आज दिनांक 03.10.2021 को प्रात: समय 04.15 बजे थानाध्यक्ष महोदय रायवाला के सरकारी मो0न0 पर सूचना प्राप्त हुई कि गीता कुटीर घाट , हरिपुर कला थाना रायवाला क्षेत्र में प्रात: समय 04:10 बजे 03 महिलाएं गंगा नदी किनारे स्नान करते हुए बह गयी हैं,जो हरियाणा सोनीपत से सपरिवार घूमने के लिये हरिद्वार आये थे ।तीनों महिलाएं परिवार सहित आज दिनांक 3/10/2021 की प्रात: गीता कुटीर घाट स्नान करने आयी और स्नान करते समय गंगा नदी के तेज बहाव के कारण बह गयी है।
उपरोक्त सूचना पर थानाध्यक्ष महोदय रायवाला श्री भुवन चंद्र पुजारी मय फोर्स के उपरोक्त घटनास्थल पर रवाना हुए तथा तत्काल एसडीआरएफ टीम/ कंट्रोल रूम व ऋषिकेश और हरिद्वार सिटी/डेल्टा को उपरोक्त घटना के संबन्ध में सूचना दी गयी ,जिसके पश्चात रायवाला पुलिस फोर्स व एसडीआरफ टीम व जल पुलिस द्वारा तत्काल रेसक्यू अभियान प्रारम्भ किया गया।* उपरोक्त तीनो बहने वाली महिलाओं के परिजन मौके पर मौजूद हैं। रायवाला पुलिस फोर्स व एसडीआरफ टीम व जल पुलिस द्वारा बहने वाली तीनों महिलाओं की तलाश/रेस्क्यू जारी है ।
बहने वाली महिलाओं के नाम पता
1- श्रीमती कुसुम पत्नी राजेश निवासी-ग्राम खानपुर कला ,जिला -सोनीपत, हरियाणा , उम्र 36 वर्ष ।
2- श्रीमती सीमा पत्नी नरेंद्र निवासी – ग्राम पादची ,थाना-गन्नौर, जिला सोनीपत ,हरियाणा , उम्र-34 वर्ष ।
3- कुमारी नेहा पुत्री सतवीर ग्राम – गढ़ी केसरी , तहसील गन्नौर, जिला सोनीपत, हरियाणा ,उम्र 24 वर्ष ।