01 किलो 217 ग्राम अवैध गांजा मय 180 पैकिंग पाउच के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

0
336
human rights news24
Human rights news24

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे “अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान *पुलिस अधीक्षक देहात महोदय के निर्देशन मैं * *क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना सहसपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया ।
इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14-09-2021 को आकस्मिक चेकिंग के दौरान अभियुक्त (1) मंजीत कुमार पुत्र गगन नाथ ग्राम प्रतीत पुर बंगला बस्ती थाना सहसपुर देहरादून उम्र 27 वर्ष को 01 किलो 217 ग्राम अवैध गांजा मय 180 पैकिंग पाउच के साथ गिरफ्तार किया गया जिस पर थाना हाजा पर अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा हैl

पुलिस टीम
1 उप निरीक्षक दीपक मैठाणी चौकी प्रभारी धर्मावाला
2- कांस्टेबल तेजवीर
3- कांस्टेबल अमित

एस.ओ.जी देहात व कोतवाली ऋषिकेश की ए.डी.टी.एफ टीम द्वारा 6 किलो 400 ग्राम अवैध गांजे के साथ 01 पुरुष व 02 महिला गिरफ्तार
***********
अवैध नक्शा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए रोकथाम लगाने के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों के अंतर्गत A.D.T.F( ANTY DRUG TASK FORC) पुलिस टीम का गठन किया गया है।
उपरोक्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ व नशा तस्करों पर रोक लगाने के दृष्टिगत, पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के द्वारा टीम को आवश्यक दिशा निर्देश देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।
जिस पर A.D.T.F( ANTY DRUG TASK FORC) पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारी गणो से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन मे निम्नलिखित कार्य किए जा रहे हैं।

1- नशा तस्करों को चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है।

2- नशा तस्करों के ठिकानों व नशा करने वाले स्थानों को चिन्हित कर दबिश दी जा रही है।

3- उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है।

आज दिनांक 15 सितंबर 2021 की प्रातः उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा जगह जगह पर नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिसपर मनसा देवी की ओर जाने वाले रास्ते पर एक पुरुष व दो महिलाओं को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया तो उनके पास अलग-अलग 03 पैकेट बरामद हुए। जिनको चेक किया तो इसमें 6 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
———————————–

नाम पता अभियुक्त गण
*********
1- राज साहनी पुत्र श्री बंधु साहनी निवासी ग्राम मनिहारी पोस्ट गुठहनी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर बिहार
उम्र 24 वर्ष

2- फुल कुमारी देवी पत्नी श्री विनोद साहनी निवासी ग्राम मनिहारी पोस्ट गुठहनी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर बिहार

3- रिंकू सैनी पत्नी श्री देबू साहनी मनिहारी पोस्ट गुठहनी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर बिहार

———————————–
बरामदगी विवरण
********
1- 2 किलो 300 ग्राम
(अभियुक्त राज साहनी से)

2- 2 किलो 48 ग्राम
(अभियुक्ता फूल कुमारी देवी से)

3- 2 किलो 20 ग्राम
(अभियुक्ता रिंकू साहनी से)
———————————–
पूछताछ विवरण
********
पूछताछ पर पकड़े गए अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि हम लोग मूल रूप से मुजफ्फरपुर बिहार के निवासी हैं। हमारा इलाका पिछड़ा हुआ है, जिस कारण रोजगार की समस्या है। अतः हम लोग गांजे की तस्करी करते हैं। और उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोगों को बेच देते हैं। जिसकी हमें अच्छी कीमत मिल जाती है। हम लोग ट्रक व सवारी बसों मैं लिफ्ट मांग कर सफर करते हैं। जिससे हम पुलिस की चेकिंग से बच सकें। आज हम लोग यह माल लेकर अलग-अलग जगह पर बेचने के लिए जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
———————————-
नोट- पकड़े गए अभियुक्त व दोनों अभियुक्ताओ से अवैध गांजा के स्रोतों के विषय में जानकारी की जा रही है, कि इसकी तस्करी कहां से कहां को की जा रही है, और इसमें कौन-कौन लोग संलिप्त हैं।
पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8/20 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सभी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
———————————–
पुलिस टीम
*****
श्री शिशुपाल सिंह नेगी
(प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश)
श्री ओमकातं भूषण
(प्रभारी एसओजी देहात/प्रभारी एडीटीएफ )
उप निरीक्षक अरुण त्यागी
( एडीटीएफ टीम)
आरक्षी कमल जोशी
(एसओजी देहात/ एडीटीएफ)
आरक्षी सोनी कुमार
(एसओजी देहात)
महिला आरक्षी जमुना नेगी (एसओजी देहात/ एडीटीएफ)
आरक्षी अनित कुमार
(टीम एडीटीएफ)
आरक्षी विकास धीमान
(टीम एडीटीएफ)
आरक्षी लाखन सिंह
(टीम एडीटीएफ)
महिला आरक्षी ललिता
(टीम एडीटीएफ)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here