थाना हाजा पर श्रीमती शशि रोछैला प्रधान ग्राम कोटी ढलानी द्वारा सूचना दी गई हमारे गांव स्थित पेगासस संस्थान के मैनेजर करनैल सिंह महल पुत्र स्वर्गीय जसवंत सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट छतरपुर जिला ऊना हिमाचल प्रदेश उम्र 55 वर्ष, जो कल रात्रि में अपने कमरे में गए थे और सुबह नौकर उनको उठाने हेतु कमरे तक गया तो वह अपना दरवाजा नहीं खोल रहे हैं
थाना हाजा पर श्रीमती शशि रोछैला प्रधान ग्राम कोटी ढलानी द्वारा सूचना दी गई हमारे गांव स्थित पेगासस संस्थान के...