चारों धामों में रील्स बनाने और वीडियोग्राफी बनाने पर 50 मीटर के भीतर प्रतिबंध

0
25

देहरादून। उत्तराखंड में 10 में से शुरू हुई चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। ऐसे में बीते एक सप्ताह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। एक तरफ सरकार यात्रा को सरल, सुगम और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, तो दूसरी और मंदिर परिसर में कुछ व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया के लिए वीडियोग्राफी जैसे रील्स बनायी जा रही है, जिससे वीडियोग्राफी को देखने के लिए मंदिर परिसर में एक स्थान पर भीड़ एकत्र होने के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा हो रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चारो धामों में मन्दिर परिसर की 50 मीटर की परिधि में सोशल मीडिया के लिए रिल्स बनाये जाना पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here