भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को प्रबुद्धजन सम्मेलन के माध्यम से वरिष्ठजनों का लिया आशीर्वाद
देहरादून: कैंट विधानसभा के अंतर्गत विधायक सविता कपूर के नेतृत्व में प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल जी के द्वारा कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ जनों का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम चुनाव के लिए एक ईमानदार छवि के व्यक्ति को अपना प्रत्याशी सुना है सौरभ थपलियाल कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के अनेक पदों पर रहकर संगठन की सेवा की है और अब आने वाले समय में आप सबके आशीर्वाद से नगर निगम में अपनी सेवा देकर महानगर देहरादून को राष्ट्र स्तर पर महानगर देहरादून को प्रथम स्थान पर लेकर आएंगे।
केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार के द्वारा उत्तराखंड को कई सौगातो के माध्यम से उत्तराखंड के चौमुखी विकास के लिए काम कर रहे हैं हम सब जानते हैं केदारनाथ भगवान शिव के धाम से देश की यशस्वी प्रधानमंत्री जी को एक विशेष लगाव है इसके लिए हजारों रुपए की धनराशि के साथ केदारनाथ का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। भारत माला के तहत उत्तराखंड के कई स्थानों को योजनाओं के माध्यम से सृजन करने का काम भी किया जा रहा है। दिल्ली अब दूर नहीं हम कहते थे लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में सही मानने में अब दिल्ली जाने में मात्र ढाई घंटे की दूरी तय की जाएगी। भारत सरकार ने महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए सरकारी नौकरियों में 30% का आरक्षण दिया है साथ उत्तराखंड आंदोलनकारी के सम्मान हेतु 10% का क्षैतिज आरक्षण , प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में वृद्धाअवस्था पेंशन योजना को बढ़ाकर 1500 की है अब पति-पत्नी दोनों को पेंशन भी सुनिश्चित की है। हमारी सरकार कई योजनाओं के माध्यम से समाज के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता करते हुए लगातार कार्य कर रही है हम सब लोगों को यह समझना होगा कि विकास सुशासन लाना है तो भाजपा को जिताना है इस संकल्प के साथ अधिक से अधिक मतों से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने हेतु सौरभ थपलियाल को विजई बनाएं।
कार्यक्रम में विधायक सविता कपूर ने सभी का अभिनंदन किया और कहा कि आप सब वरिष्ठ जनों ने पूर्व समय से भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर समाज के विकास में अपनी अहम योगदान दिया है मैं आशा करती हूं हमारे विधानसभा इस चुनाव में भी अधिक से अधिक जागरूकता के साथ भारतीय जनता पार्टी को विजई बनाएं।
कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी वरिष्ठ जनों को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि आप सब वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद ही मेरे लिए जीत का मंत्र होगा। मेरा एक मात्र उद्देश्य है महानगर देहरादून को स्वच्छ और हरित दून के स्वरूप में लाकर राष्ट्र स्तर पर प्रथम स्थान पर लेकर आऊं नशा मुक्त देहरादून के संकल्प को पूरा करूं और निरंतर समाज की सेवा में अपनी पूर्ण भूमिका अदा करूं।
कार्यक्रम में डॉ ओपी कुलश्रेष्ठ डॉ आदित्य कुमार अशोक वर्मा जोगेंद्र पुंडीर श्याम अग्रवाल विशाल गुप्ता मंडल अध्यक्ष सुमित पुंडीर मनीष पाल आशीष शर्मा विपिन खंडूरी संतोष बड़ी संख्या में सिख समुदाय के वरिष्ठ जन पूर्व सैनिक सामाजिक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।