कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ‘भारत युवा पुरस्कार’ से हुए सम्मानित

0

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को जनसेवा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य में नवाचारी प्रयोगों के लिये देश के प्रतिष्ठित ‘भारत युवा पुरस्कार’ से सम्मनित किया गया है। तेलंगाना के राज्यपाल श्री विष्णुदेव वर्मा ने प्रतिष्ठित भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन की ओर से स्थापित यह पुरस्कार डॉ. रावत को प्रदान किया। डॉ. रावत ने इसे महत्वपूर्ण बताते हुये कहा कि यह सम्मान उन्हें जनसेवा के लिये और प्रेरित करेगा।

नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा, सांस्कृतिक चेतना और सृजनात्मक कार्यो में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 21 प्रतिभाशाली व्यक्तियों को पांचवे ‘भारत युवा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। जिसमें प्रदेश के युवा कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी शामिल हैं। कार्यक्रम में तेलंगाना के राज्यपाल विष्णु देव वर्मा ने सभी प्रतिभाशाली व्यक्तियों को पुरस्कार से सम्मानित कर उन्हें भविष्य की शुभकानाएं प्रेषित की।

भारत युवा पुरस्कार से सम्मानित होने पर सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि यह मेरे जीवन का अत्यंत भावुक और प्रेरणास्पद क्षण है। यह सम्मान मुझे सकारात्मक सोच, निरंतर प्रयास और समाज सेवा के प्रति नई ऊर्जा प्रदान करेगा ताकि में देश और समाज के निर्माण में सार्थक योगदान दे सकूं। उन्होंने भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह संस्था देश के असंख्य युवाओं को नई पहचान और प्रोत्साहन देने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। डॉ. रावत ने कहा कि भारत युवा पुरस्कार केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है बल्कि यह युवा वर्ग के सामाजिक योगदान को भी पुष्ट करता है। ऐसे सम्मान युवाओं को सृजनशील, कर्तव्यनिष्ठ और समाज हित में सक्रिय रहने की प्रेरणा देते हैं।

इस अवसर पर डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखंड में मजबूत हेल्थ नेटवर्क, उच्च स्तरीय शिक्षा प्रणाली और सहकारिता के माध्यम से किसानों, काश्तकारों, महिलाओं व युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में वह निरंतर काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed