सीएम धामी ने भाजपा उम्मीदवार के लिए मांगे वोट, डबल इंजन सरकार के कार्यों को रखा जनता के बीच

0

देहरादून। टनकपुर (चम्पावत) में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगरपालिका टनकपुर से चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार के पक्ष में स्थानीय प्रबुद्धजनों और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों को संबोधित किया।

सीएम धामी ने सम्मेलन में अपने भाषण में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा मां पूर्णागिरि और मां शारदा से मेरा बचपन का नाता रहा है। बचपन से ही हम शारदा के तट पर रहे हैं और यहीं अपना बचपन व्यतीत किया है। *मां पूर्णागिरि के आशीर्वाद और मां शारदा के सानिध्य से ही मुझे यह मुख्य सेवक की भूमिका मिली है* और निकाय चुनाव के प्रचार की शुरुआत भी यहीं से हो रही है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन सरकार’ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड आज विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी राज्यों में शामिल हो रहा है। इसके साथ ही बेरोजगारी के समाधान से संबंधित सरकार के कदमों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिससे सरकारी पदों को भरा जा रहा है और निजी क्षेत्र में भी रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा, पहले नकल माफियाओं के कारण परिश्रम करने वाले युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता नहीं मिल पाती थी, लेकिन हमारी सरकार ने नकल माफियाओं को जड़ से समाप्त करने का कार्य किया है। इसके साथ ही, प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून भी लागू किया गया है, जिससे पारदर्शिता के साथ प्रतियोगी परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस सख्त कानून की सराहना की है। सीएम धामी ने शारदा कॉरिडोर के कार्य की शुरुआत का भी उल्लेख किया, जो क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, हमने शारदा कॉरिडोर के क्रियान्वयन का कार्य शुरू कर दिया है, जिससे क्षेत्र की समृद्धि सुनिश्चित होगी और चम्पावत जनपद विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।”

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि टनकपुर की देवतुल्य जनता निकाय चुनावों में भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी और क्षेत्र में “ट्रिपल इंजन की सरकार” बनाएगी, जो विकास और समृद्धि की दिशा में एक मजबूत कदम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *