राजकीय शिक्षक संघ की पहली बैठक संपन्न, इन मुद्दों पर बनी सहमति..

0
32

देहरादून: राजकीय शिक्षक संघ की प्रथम बैठक का आयोजन शनिवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून में हुआ। प्रथम सत्र में सभी ज़िला कार्यकारणीयों द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी का सम्मान किया गया।अगले सत्र की बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान जी ने की एवं संचालन प्रांतीय मंत्री रमेश पैन्यूली ने की। सभी जनपदो ने मण्डल कार्यकारिणी के माध्यम से अपने अपने माँग पत्र प्रांतीय कार्यकारिणी को दिया।अध्यक्ष चौहान जी कहा की प्रांतीय कार्यकारिणी प्राथमिकताओं के आधार पर कार्य करेगी। हम प्रथम बैठक में सभी विषयों पर चर्चा ना कर प्रमुख मुद्दों पर ही वार्ता करेंगे।

कार्यकारणी ने आपसी सहमति से इस माह के अंत में माननीय शिक्षा मंत्री जी की बैठक हेतु निम्न विषयों को प्रमुखता से उठाने हेतु सहमति बनी…

१-सभी स्थानातंरण का शीघ्र निस्तारण करवाना।कुमाऊँ मण्डल में हुए ग़लत ट्रांसफ़र का प्रांतीय कार्यकारिणी पुरज़ोर विरोध करता है।

२-पदोन्नति २ माह में करवानी।

३-यात्रा अवकाश

४-जूनियर से समायोजित शिक्षक को आर्थिक लाभ का संघठन पक्षधर है,परंतु उनकी सीनियर्टी का विरोध करता है।

५पुरानी पेंशन की लड़ाई राजकीय शिक्षक संघ के बैनर में बड़े स्तर में लड़ी जायेगी।

६-सभी शिक्षकों को वोट देने का अधिकार ।

७ सभी जनपद कार्यकारिणी ने अटल उत्कृष्ट विद्यालयो को दुबारा रामनगर बोर्ड में सम्मिलित करने हेतु प्रांतीय कार्यकारिणी को प्रस्ताव दिया।

प्रांतीय अध्यक्ष ने स्पष्ट किया की संगठन में अनुशासन का विशेष महत्व है।जिस भी सदस्य को कोई भी परेशानी हो वो अपनी कार्यकारिणी के माध्यम से अपनी बात रखेगा।संगठन प्राथमिकता के आधार पर विषयों का समाधान करेगा।अध्यक्ष द्वारा सभी जनपद कार्यकारणीयों को निर्देशित किया गया की सभी जनपद प्रत्येक माह जनपद में शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन करे जिससे की प्रदेश में शिक्षा के उन्नयन हेतु चर्चा हो।साथ ही प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा कहा गया की मंत्री की बैठक में सभी जनपद एवं मण्डल कार्यकारिणी भी प्रतिभाग करेंगी।

बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ,प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली, उपाध्यक्ष राम कुमार चौधरी,सयुँक्त मंत्री जगदीश बिस्ट,कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, मीडिया प्रभारी प्रणय बहुगुणा, सोशल मीडिया प्रभारी राजमोहन सिंह, गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल,गढ़वाल मण्डल मंत्री हेमंत पैन्यूली,कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष विजय गोस्वामी, मण्डल मंत्री कैलाश डोलिया ,देहरादून अध्यक्ष कुलदीप कंडारी , देहरादून मंत्री अर्जुन सिंह ,रुद्रप्रयाग मंत्री आलोक रौथन,जनपद चमोली अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, मंत्री प्रकाश चौहान, पौडी ज़िला अध्यक्ष बलराज गुसाईं , मंत्री बीजेंद्र नेगी ,टिहरी ज़िला अध्यक्ष दिलबर रावत मंत्री बुद्धि भट्ट,हरिद्वार ज़िला अध्यक्ष हरेंद्र सैनी, मंत्री रवींद्र रौड़,ऊधम सिंह नगर अध्यक्ष दीपक शर्मा ,मंत्री राजकुमुद पाठक,पिथौरागढ़ ज़िला मंत्री प्रवीण रावल ,चम्पावत ज़िला अध्यक्ष जगदीश अधिकारी मंत्री इंदीवर जोशी,नैनीताल ज़िला अध्यक्ष विवेक पांडेय मंत्री नमिता पाठक,अलमोड़ा ज़िला अध्यक्ष भारतेन्दु जोशी,मंत्रीभूपाल सिंह,बागेश्वर ज़िला अध्यक्ष गोपाल पंत मंत्री गोपाल मेहता, उत्तरकाशी ज़िला अध्यक्ष अतुल सिंह एवं मंत्री बलवंत सिंह जी उपस्थित रहे।

The post राजकीय शिक्षक संघ की पहली बैठक संपन्न, इन मुद्दों पर बनी सहमति.. first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here