देहरादून में प्रकाशदीप मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का शुभारंभ, रियायती दरों पर मिलेगा बेहतर इलाज

0
43

देहरादून। राजधानी देहरादून के माजरा में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रकाशदीप हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ हो गया है। 50 से अधिक बेड वाले इस अस्पताल का उद्घाटन उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा और वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने हॉस्पिटल टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कई कार्य हो रहे हैं, इसमें प्राईवेट हॉस्पिटल भी अच्छा कार्य कर रहे हैं।

वहीं अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अनिल प्रकाश ने कहा कि, प्रकाशदीप मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा कि, इस हॉस्पिटल के माध्यम से जन सेवा ही हमारा पहला उद्देश्य है, हमारी कोशिश होगी कि, हम कम दरों पर लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करें।

इस अवसर पर डायरेक्टर डॉक्टर अनिल प्रकाश, डॉ. दीपशिखा, डॉ. संजीव, डॉ. मीनू, डॉ. सूरज, डॉ. सचिन, डॉ. रोहित राणा, अजय राणा, संदीप राणा आदि मौजूद रहे।

The post देहरादून में प्रकाशदीप मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का शुभारंभ, रियायती दरों पर मिलेगा बेहतर इलाज first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here