‘बिल लाओ ईनाम पाओ’ योजना का मेगा लकी ड्रा अप्रैल व मई में होगा आयोजित

0
53

देहरादून: उत्तराखंड राज्य कर विभाग द्वारा ‘बिल लाओ ईनाम पाओ’ योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत ग्राहकों को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के तहत विभाग द्वारा जारी ऐप में बिल अपलोड करने पर लकी ड्रॉ के जरिए लाखों के ईनाम वितरित किए जा रहे हैं।

अपर आयुक्त राज्य कर अमित गुप्ता ने बताया है कि, राज्य कर विभाग द्वारा ग्राहकों को बिल लेने के संबंध में जागरूक करने उद्देश्य से जीएसटी ग्राहक ऑनलाईन ईनाम योजना ‘बिल लाओ ईनाम पाओ’ का संचालन किया जा रहा है, जो 01 सितंबर 2022 के उपरान्त निर्गत बिलों पर लागू है।

यह योजना 31 मार्च, 2023 तक लागू रहेगी, जिसमें प्रत्येक माह राज्य स्तर पर लकी ड्रा का आयोजन किया जाना है और 01 सितंबर 2022 से मार्च, 2023 तक के लिए अप्रैल और मई 2023 में मेगा लकी ड्रा का भी आयोजन किया जाना है।

उन्होंने बताया कि, इस योजना के संबंध में वित्त मंत्री द्वारा विधानसभा परिसर में 20 फरवरी, 2023 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे ‘बिल लाओ ईनाम पाओ’ योजना के अन्तर्गत तृतीय लकी ड्रा माह जनवरी 2023 में अपलोड किये गये बिलों की घोषणा की जानी प्रस्तावित है।

The post ‘बिल लाओ ईनाम पाओ’ योजना का मेगा लकी ड्रा अप्रैल व मई में होगा आयोजित first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here