उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री ने परखी व्यवस्थाएं, टनल से बाहर आने के बाद श्रमिकों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

0
22

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के प्रभारी डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्याड़ीसौड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने टनल में फंसे मजदूरों को निकालकर यहाँ लाने के लिए बने विशेष वार्ड की व्यवस्था जानी।

उन्होंने चिकित्सको की टीम से कहा कि रेस्क्यू कर बाहर आने के बाद श्रमिकों को यहाँ शिफ्ट किया जाना है, इसके लिए अलर्ट मोड़ पर रहें। 24 घण्टे यहाँ अपनी सेवायें दें।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार टनल से श्रमिकों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। कहा कि यह सरकार की परीक्षा की घड़ी है, सभी चिकित्सक भी अपना धर्म पूरी तन्मयता के साथ निभाए।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने विशेष वार्ड में बिजली, पानी, आईसीयू, दवाओं, उपकरण आदि की व्यवस्था जानी।

टनल के बाहर देवडोली के दर्शन कर श्रमिकों के सकुशल जल्द बाहर निकलने की कामना करते प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here