38वें राष्ट्रीय खेल में एनसीसी कैडेट्स बनेंगे वॉलंटियर
देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूलों में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विद्यार्थियों को राष्ट्रीय खेल के बारे में बताया गया और साथ ही विद्यार्थियों और शिक्षकों को राष्ट्रीय खेल में दर्शक के रूप में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। टीम ने छात्रों को रस्साकशी, कबड्डी और खो-खो जैसे खेल भी खेलवाए।
38वें राष्ट्रीय खेल में एनसीसी कैडेट्स के लिए दर्शकों की सीट भी आरक्षित की गई हैं। साथ ही, कई एनसीसी कैडेट्स इस बार राष्ट्रीय खेल में वॉलंटियर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।
इस वर्ष 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी उत्तराखंड कर रहा है। ये खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। खेलों का आयोजन देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, रुद्रपुर और अन्य शहरों में किया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और छात्रों और एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्रीय खेल के महत्व को समझाना भी है।