नीरज चोपड़ा और अन्य खिलाड़ियों ने 38वें राष्ट्रीय खेल के प्रतिभागियों को दीं शुभकामनाएं
देहरादून: जैसे-जैसे 38वें राष्ट्रीय खेल नजदीक आ रहे हैं, देशभर के खिलाड़ी और खेल प्रेमी इन खेलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन खेलों में हिस्सा लेने वाले एथलीट पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इसी उत्साह को बढ़ाने के लिए देश के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा, “खिलाड़ियों को ऑल द बेस्ट। अपना 100% फोकस कर, अपने मन को शांत कर प्रदर्शन दें और बहुत सारा अनुभव लेकर आएं, जिससे आपको अपने आने वाले खेलों में मदद मिले।”
इसके अलावा, कॉमनवेल्थ खेल 2022 में मिक्सड डबल स्वर्ण पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला, 2018 और 2022 कॉमनवेल्थ खेल में टीम स्वर्ण पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान गणानाशेखरन, टोक्यो 2020 और पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले तैराक श्रीहरि नटराज, 2008 बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज़ विजेन्द्र सिंह, तथा 2018 एशियन खेल में पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक विजेता शार्दुल विहान ने भी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
माननीय खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा, “38 वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा समेत देश के प्रख्यात खिलाड़ियों द्वारा मिल रही टिप्स और शुभकामनाएं निश्चित रूप से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएगी साथ ही,इन टिप्स का लाभ खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के ज़रिए देखने को मिलेगा और इन शुभकामना संदेशों के माध्यम से खेल भावना को भी मज़बूती मिलेगी।
38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी इस साल उत्तराखंड कर रहा है। ये खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेंगे।
38वें राष्ट्रीय खेल न केवल भारतीय खेल जगत के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन हैं, बल्कि यह युवा प्रतिभाओं के लिए अपनी क्षमताओं को दिखाने का एक सुनहरा अवसर भी है। पूरे देश की निगाहें इन खेलों पर हैं, और हर कोई खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।