उत्तराखंड: उपचार के दौरान मरीज की मौत, परिजनों का इस अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

0
51

Rishikesh Tehri: उत्तराखंड में एक और अस्पताल पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगा है। परिजनों का आरोप है कि मरीज को हर्निया के ऑपरेशन के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां ऑपरेशन में लापरवाही के चलते उसकी जान चली गई। साथ ही उनका आरोप है कि बाद में मृतक को राजकीय अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोपाल सिंह तोपवाल पुत्र चतर सिंह (उम्र 42 वर्ष) निवासी ग्राम बागी मल्ली पट्टी सारजूला टिहरी गढवाल, का ‘जोशी सर्जिकल अस्पताल’ में हार्निया का आपरेशन किया गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

मृतक गोपाल सिंह तोपवाल के परिजनों ने मौत का कारण अस्पताल द्वारा आपरेशन/ उपचार में लापरवाही बरतना बताया गया। बाद मृतक को राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती किया गया।

अस्पताल से मेमो प्राप्त होने पर मृतक गोपाल सिंह का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम पैनल द्वारा करवाकर शव को उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here