सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों संग सुनी पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का 100वां संस्करण

0
32

देहरादून। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी अप्रैल को न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के 100वा संस्करण पूर्व सैनिकों के साथ सुना।

इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के 100 एपिसोड पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मन की बात कार्यक्रम की शुरूवात वर्ष 2014 को हुई थी। आज मन की बात देश वासियों की पसंद बनता जा रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में किसी भी एपिसोड में राजनीतिक बात नहीं होती है।

मंत्री गणेश जोशी ने कहा मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों, किसानों, उद्यमियों, महिलाओं सहित सभी सेक्टर को जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य स्वरोजगार सहित कई मुद्दों पर चर्चा करते है। जिससे लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मंत्री ने कहा मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा की बातों को हमेशा किया है। उत्तराखंड के स्टार्टअप और पिथौरागढ़ के बेडू का जिक्र भी मोदी जी ने किया है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी “मन की बात” कार्यक्रम के माध्यम से कई रोचक जानकारियां देते है। जिसमे देश के विभिन्न क्षेत्र, सामाजिक संगठन, अविस्मरणीय कार्यों तथा समाज के प्रेरक लोगों के बारे में चर्चा करते रहते हैं। मंत्री गणेश जोशी ने सभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को जरूर सुनने का आग्रह भी किया।

इस अवसर पर केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत, ब्रिगेडियर के.जी बहल,ब्रिगेडियर परितोष पंत, ब्रिगेडियर जे.एस बिष्ट, कर्नल रघुबीर भंडारी, कर्नल बीएम थापा, कैलाश पंत, कैप्टन बी.एस कुँवर, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

The post सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों संग सुनी पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का 100वां संस्करण first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here