UKPSC Recruitment 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किए इस भर्ती के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

0
59

UKPSC Recruitment 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 12 फरवरी को होने वाली भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी यूकेपीएसी की आधिकारिक वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 498 केंद्र बनाए गए हैं।

इससे पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा यह राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) की लिखित परीक्षा 8 जनवरी 2023 को आयोजित की गई थी। जिसमे सभी 13 जनपदों में 458 परीक्षा केंद्रों पर 1 लाख 14 हजार 071 अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था। इस परीक्षा में आयोग के ही अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने पेपर लीक कर दिया था। लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक का मामला सामने आने के बाद इसे निरस्त कर दोबारा से लिखित परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई थी, जिसके बाद आज से यह एडमिट कार्ड डाउनलोड करने शुरू हो गए हैं। नए सिरे से आयोजित परीक्षा को लेकर सभी अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं।

UKPSC Admit Card Download: 12 फरवरी को होगी पटवारी- लेखपाल भर्ती परीक्षा

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) की लिखित परीक्षा को लेकर सभी 13 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि, यूकेपीएससी ने 14 अक्टूबर 2022 को पटवारी / लेखपाल के कुल 563 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे।

UK Patwari – Lekhpal Recruitment: एक पद पर 281 दावेदार

यूकेपीएससी द्वारा जारी 563 पदों पर इस भर्ती में 391 पद पटवारी और 172 पद लेखपाल के हैं। इन पदों के लिए 1 लाख 58 हजार 210 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। यानी एक पद के लिए करीब 281 दावेदार हैं। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

UKSSSC पेपर लीक विवाद के बाद UKPSC को सौंपी गई भर्ती

पटवारी लेखपाल भर्ती के लिए इससे पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आवेदन मांगे थे, जिनमे 1 लाख 43 हजार आवेदन आए थे, लेकिन यूकेएसएसएससी पेपर लीक विवाद के बाद यह भर्ती उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) को सौंप दी गई थी।

Patwari Lekhpal Admit Card Download:

अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए 02 फरवरी 2023 से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड (Admit Card Download) कर सकते हैं। आयोग ने यह भी साफ किया कि, प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे, अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही यह डाउनलोड करने होंगे।

Patwari Lekhpal Admit Card Download: ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
  1. सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें: ukpsc.net.in
  2. Admit Card for Revenue Sub Inspector (Patwari/Lekhpal) Exam-2022‘ के सामने ‘Click here for Admit Card‘ पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।

4. इनमे से जो भी जानकारी आपके पास मौजूद हो, उस पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरकर और बॉक्स में दी गई Security Key / Captcha भरकर Login क्लिक करें।

5. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंटआउट कर सकते हैं।

परीक्षा केंद्रों के पास एलआईयू रहेगी तैनात, UKPSC दफ्तर में इंटेलीजेंस ने जमाया डेरा

वही पेपर लीक होने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस बार परीक्षा केंद्र के पास पुलिस के साथ एलआईयू भी तैनात किये गये है। सरकार ने भी सभी जिलों के जिलाधिकारी व एसएसपी को सख्त निर्देश जारी किये हैं। आयोग दफ्तर में भी इंटेलीजेंस ने डेरा जमाया हुआ है, हर अधिकारी-कर्मचारी पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। आयोग ने भरोेसे के कर्मचारियों को साथ लेकर सभी गोपनीय व अतिगोपनीय अनुभागों को एक ही जगह कर दिया है।

एग्जाम देने रोडवेज बस में अभ्यर्थी कर सकेंगे फ्री यात्रा

पटवारी भर्ती परीक्षा नए सिरे से देने वाले युवाओं को परीक्षा के लिए रोडवेज में निशुल्क यात्रा का निर्णय सरकार ने लिया है। युवा एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षा केंद्र वाले शहर तक निशुल्क आ-जा सकेंगे।

The post UKPSC Recruitment 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किए इस भर्ती के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here