UKPSC Recruitment 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी की इस भर्ती की आंसर-की, ऐसे कर सकते हैं अपत्ति दर्ज..

0
60

UKPSC Recruitment 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 12 फरवरी, 2023 को आयोजित राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा -2022 की उत्तरकुंजी (Answer Key) जारी कर दी है। सामान्य हिन्दी सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन एवं राज्य से संबंधित विविध ज्ञान की लिखित परीक्षा ( वस्तुनिष्ठ प्रकार ) के प्रश्नपत्र की चारों सीरीज (A, B, C & D) की उत्तरकुंजी को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर अभ्यर्थियों के लिए जारी कर दी गई है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस पर आपत्ति के लिए हफ्तेभर का समय भी दिया है। आयोग के अनुसार, यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाईट पर Online Answer Key Objection हेतु दिये गये लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 21 फरवरी, 2023 से 27 फरवरी, 2023 ( समय रात्रि के 23:59:59 बजे तक) तक दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा प्रति-प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क 50 रुपए का भुगतान करना होगा।

आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक Online Answer Key Objection के अतिरिक्त ई-मेल, डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आपत्तियों एवं अन्तिम तिथि के उपरान्त प्रेषित आपत्तियों और प्रति प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क रू0 50.00 का भुगतान नहीं किये जाने की दशा में अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उत्तर कुंजी के सापेक्ष आपत्ति दर्ज किये जाने से पूर्व आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध दिशा-निर्देश सम्बन्धी विस्तृत विज्ञप्ति संख्या: पत्रांक : 343 / 39 / उ. कु. प्रसा. / राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल / पटवारी) परीक्षा- 2022 / गोपन-3/22-23 फरवरी, 2023 का अध्ययन अवश्य कर लें।

UKPSC Online Answer Key Objection करने हेतु दिशा निर्देश:

1. अभ्यर्थी Answer Key पर Online Objection करने हेतु आयोग की वेबसाईट www.psc.uk.gov.in पर प्रदान किये लिंक पर क्लिक करें।

2. Roll No. Date of Birth Fields भरने के पश्चात् Security Key भरकर Login Button पर क्लिक करें।

3. Select Question Booklet Series पर क्लिक करें एवं Booklet Series A, B, C, D में से अपनी Booklet Series का चयन करें। तत्पश्चात् Continue Button पर क्लिक करें।

4. Question Paper Information के अन्तर्गत Select Question No. में उपलब्ध Drop Down List में Question No. Select करें प्रश्न संख्या चयन करने के पश्चात प्रश्न दिखायी देगा।

5. Candidate Answer & Documentary File Details के अन्तर्गत अभ्यर्थी अपना उत्तर विकल्प चयन कर, Please Enter Objection Description, Reference Book एवं Page No. Field को भरें।

6. Upload Documents के अन्तर्गत Choose File में क्लिक कर PDF File Upload (50Kb to 500Kb) कर प्रश्न की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने हेतु Add Objection Button पर क्लिक करें। प्रश्न की उत्तर कुंजी पर दर्ज की गयी आपत्ति का विवरण Grid में प्रदर्शित होगा। त्रुटि होने पर Delete Button के माध्यम से प्रश्न पर दर्ज की गयी आपत्ति को Delete भी किया जा सकता है।

7. यदि अभ्यर्थी अन्य किसी प्रश्न की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करना चाहता है तो पुनः उपरोक्त प्रक्रिया अपनायें।

8. अंतिम रूप से प्रश्नों की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने हेतु Submit And Make Payment बटन पर क्लिक करें।

9. Submit And Make Payment Button पर क्लिक करने पर दर्ज की गयी आपत्तियों का विवरण प्रदर्शित होगा एवं प्रति प्रश्न रू0 50/- की दर से भुगतान किये जाने वाले शुल्क का विवरण प्रदर्शित होगा। तत्पश्चात शुल्क भुगतान हेतु Click Here to Payment Button पर क्लिक करें अन्यथा दर्ज आपत्तियों को Edit करने हेतु Edit/Add Objection Button पर क्लिक करें।

UKPSC Patwari-Lekhpal Answer Key

The post UKPSC Recruitment 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी की इस भर्ती की आंसर-की, ऐसे कर सकते हैं अपत्ति दर्ज.. first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here