UKSSSC Recruitment 2023: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्तियों का अपडेट किया जारी

0
88

UKSSSC Recruitment 2023: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलार को महत्वपूर्ण संवाद जारी किया है। इसके माध्यम से यूकेएसएसएससी ने वर्तमान में गतिमान भर्तियों, लंबित भर्तियों और आगामी भर्तियों को लेकर जानकारी साझा की है। साथ ही अभ्यर्थियों से अपील भी की है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने संवाद जारी कर बताया कि, प्रायः यह देखने में आया है कि अभ्यर्थियों का आयोग द्वारा पूर्व में सम्पादित परीक्षाओं के परिणाम एवं चयन की कार्यवाही के संबंध में जानकारी हेतु निरन्तर आयोग कार्यालय में आना-जाना बना रहता है, जिससे आयोग कार्यालय के कार्यों में व्यवधान आ रहा है।

आयोग ने अवगत कराया है कि, सभी अभ्यर्थी आयोग की कुछ पूर्व परीक्षाओं में गडबडीयों व जांच संबंधी घटनाक्रम से भिज्ञ है, इसी अवधि में आयोग के सचिव, परीक्षा नियंत्रक व अध्यक्ष भी परिवर्तित हुए हैं। इस विपरीत घटनाचक्र व वातावरण के उपरान्त आयोग के परीक्षा सम्बंधी कार्यों को आगे बढाये जाने में कठिनाई आनी स्वाभाविक थी। अध्यक्ष व नये अधिकारियों द्वारा आयोग की सभी प्रक्रियाओं को समझने के बाद पुलिस जांच के अधीन आने वाली परीक्षाओं के अतिरिक्त अन्य भर्ती परीक्षाओं पर अभ्यर्थियों के हित में सभी सम्भावित पक्षों पर विचार करते हुये आगे की चयन प्रक्रियाओं के संबंध में निर्णय लिये गये।

आयोग ने उक्त विषय की गंभीरता को देखते हुये पूर्व में बतायी गयी अवधि के अनुसार, दिसम्बर माह के अन्त में अभ्यर्थियों के हित में सभी लम्बित 08 भर्ती परीक्षाओं पर स्थिति साफ करते हुये, इन भर्ती परीक्षाओं पर आगे की चयन की कार्यवाही प्रारम्भ की। तद्नुसार सर्वप्रथम सहायक अध्यापक (एल०टी० ) की भर्ती परीक्षा की चयन की कार्यवाही प्रारम्भ कर अवशेष पदों पर परिणाम व अभिलेख सत्यापन की कार्यवाही सम्पादित करवायी गयी।

आयोग ने बताया कि, वर्तमान मे सहायक अध्यापक (एल०टी० ) के लगभग 13 विषयो के 1431 पदों पर चयन संस्तुती की कार्यवाही गतिमान है। अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन, अन्य परीक्षण व डोजीयर तैयार किये जाने में समय लगना स्वाभाविक है, अतः यह प्रक्रिया फरवरी मध्य तक पूर्ण होने की संम्भावना है।

इसके पश्चात फरवरी तृतीय सप्ताह में पुलिस रैंकर्स का परिणाम और आशुलिपिक / वैयक्तिक सहायक भर्ती परीक्षा की आगे की चयन कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।

इसके साथ ही कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा पर आगे की चयन कार्यवाही के अर्न्तगत पूर्व में सम्पादित कम्प्यूटर टंकण परीक्षा में आ रही कमियों के निस्तारण हेतु संबंधित डाटा का परीक्षण कर सफल अभ्यर्थियों का परिणाम माह मार्च द्वितीय सप्ताह में जारी कर अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया सम्भावित है।

इसके पश्चात 04 भर्ती परीक्षाओं अनुदेशक / कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी (दूरसंचार पुलिस ) एंव वाहन चालक के पदो पर अप्रैल माह में परिणामो के संबंध में अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी ।

आयोग ने बताया कि, अभ्यर्थियो को यह भी अवगत कराना आवश्यक है कि वर्तमान में परीक्षा परिणाम तैयार किये जाने की प्रक्रिया मे समस्त स्टाफ नया होने के कारण डाटा परीक्षण एवं प्रोसेस में कठिनाई आ रही है व समय लग रहा है। अतः उक्त परीक्षा प्रक्रियाओं की निश्चित तिथि का निर्धारण सम्भव नहीं है। इन कार्यो मे शीघ्रता करना भी उचित नही है अन्यथा गलती व त्रुटि होने पर विधिक विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जो आयोग एंव अभ्यर्थियों के हित में नहीं होगा।

आयोग ने विश्वास दिलाया है कि, आयोग की आगामी परीक्षाओं के आयोजन से पूर्व उक्त लम्बित परीक्षाओं पर चयन की कार्यवाही पूर्ण कर ली जायेगी।

आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है, कि उक्त तथ्यों को संज्ञान में रखते हुये आयोग का सहयोग करें। आयोग कार्यालय पर अनावश्यक भीड व गलत तरीके से बैठकर आवागमन को बाधित करना अनुशासनहीनता एवं आयोग पर अनावश्यक दबाव बनाने की कार्यवाही मानी जायेगी। आयोग के विज्ञापनों में भी स्पष्ट निर्दिष्ट किया गया है कि, इस प्रकार की गतिविधि से अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त भी किया जा सकता है।

The post UKSSSC Recruitment 2023: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्तियों का अपडेट किया जारी first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here