उत्तराखंड: 14 आईएएस- पीसीएस अधिकारियों के तबादले; पंचायती राज निदेशक, एमडीडीए वीसी, समेत बदली ये जिम्मेदारियां..

0

देहरादून: उत्तराखंड में आज कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इनमे 07 IAS और 06 PCS व एक वित्त सेवा अधिकारी शामिल हैं।

IAS PCS Transfers in Uttarakhand: देखिए पूरी सूची

  • आईएएस बृजेश कुमार संत को आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी दी गई है।
  • आईएएस मेहरबान सिंह बिष्ट से आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी वापस ली गई है। वहीं उनके पास फिलहाल अपर सचिव पेयजल की जिम्मेदारी है।
  • आईएएस आनन्द स्वरूप को निदेशक पंचायती राज का प्रभार दिया गया है। वहीं उनके पास अपर सचिव ग्रामीण विकास निर्वाचन तथा आयुक्त ग्राम्य विकास की भी जिम्मेदारी है।
  • आईएएस बंशीधर तिवारी को उपाध्यक्ष देहरादून-मसूरी विकास प्राधिकरण (MDDA) बनाया गया है। इसके साथ ही बंशीधर तिवारी से प्रबंध निदेशक जीएमवीएन और निदेशक पंचायती राज का प्रभार वापस ले लिया गया है।
  • आईएएस सोनिका से देहरादून-मसूरी विकास प्राधिकरण (MDDA) के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। वह देहरादून जिलाधिकारी के साथ- साथ स्मार्ट सिटी सीईओ की भी जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
  • आईएएस संजय कुमार को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई।
  • आईएएस नन्दन कुमार को ज्वाइंट मंजिस्ट्रेट मसूरी बनाया गया है।
  • PCS आशीष भटगांई को मंडी परिषद रुद्रपुर का निदेशक बनाया गया है।
  • पीसीएस निधी यादव को समाज कल्याण का निदेशक बनाया गया है।
  • पीसीएस विनोद गिरी गोस्वामी को जीएमवीएन का प्रबंध निदेशक बनाया गया।
  • पीसीएस बीएल फिरमाल को निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग, पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय व मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई।
  • वित्त सेवा अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता की जिम्मेदारी वापस ली गई।
  • पीसीएस मोहन सिंह बर्निया से सचिव रेरा (RERA) की जिम्मेदारी वापस ली गई।
  • बाध्य प्रतिक्षा चल रहे पीसीएस सुंदर लाल सेमवाल को सचिव रेरा (RERA) और RERA अपीलीय प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

 

The post उत्तराखंड: 14 आईएएस- पीसीएस अधिकारियों के तबादले; पंचायती राज निदेशक, एमडीडीए वीसी, समेत बदली ये जिम्मेदारियां.. first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *