आइपीएल की तर्ज पर किया जाएगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन, बॉलीवुड सितारे भी आएंगे नजर

0
10

देहरादून : क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (CAU) जून के पहले सप्ताह में उत्तराखंड प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। इस वर्ष से उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन आइपीएल की तर्ज पर किया जाएगा। लीग के आयोजक फ्रेंचाइजी का चयन करेंगे। उसके बाद फ्रेंचाइजी प्रदेश के खिलाड़ियों की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल करेंगे। लीग में सिर्फ उत्तराखंड के ही खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएयू ने 17 वर्ष की अनुभवी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी एसएस पार्क से करार किया है। सीएयू और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी एसएस पार्क के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं।

सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि इस वर्ष उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन आइपीएल की तर्ज पर होगा। जिसमें फ्रेंचाइजी बोली लगाकर खिलाड़ियों का चयन कर टीमें बनाएंगी। विजेता व उप विजेता टीमों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। फ्रेंचाइजी अभी तय नहीं हुई हैं। कई बड़े ग्रुप एसोसिएशन के संपर्क में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here