Uttarakhand: एसएसपी ने किए 08 दरोगाओं के ट्रांसफर, देखिए पूरी सूची..
Uttarakhand Police Transfer News: देहरादून पुलिस महकमे में एसएसपी ने फेरबदल किया है। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने 08 उप निरीक्षक (SI) के तबादले किए हैं। सभी स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों को तत्काल नई तैनाती पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।
देहरादून एसएसपी ने किए आठ उप निरीक्षकों के ट्रांसफर। pic.twitter.com/28124xNWeo
— BharatJan भारतजन (@bharat_jan) February 1, 2023
Dehradun Police Transfer: देखिए पूरी सूची:
- उप निरीक्षक अशोक राठौर को पुलिस लाइन से एसआईएस शाखा पु. का. में नियुक्त किया गया है।
- उपनिरीक्षक मिथुन कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली विकासनगर स्थानांतरित किया गया है।
- उप निरीक्षक सनोज कुमार को पुलिस लाइन से थाना सहसपुर भेजा गया।
- उपनिरीक्षक दीनदयाल को पुलिस लाइन से कोतवाली पटेल नगर में नियुक्त किया गया।
- मउनि. विनियता चौहान को पुलिस लाइन से थाना कैंट स्थानांतरित किया गया।
- उ.नि. सतवीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना वसंत विहार भेजा गया।
- उनि. दीपक भंडारी को पुलिस कार्यालय से वाचक- पुलिस अधीक्षक नगर स्थानांतरित किया गया।
- मउनि. रश्मि रानी को कोतवाली डालनवाला से थाना राजपुर भेजा गया।
The post Uttarakhand: एसएसपी ने किए 08 दरोगाओं के ट्रांसफर, देखिए पूरी सूची.. first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.