आधी दुनिया वैक्सीन‌ की किल्लत से जूझ रही, कोविड-19 के 4,057 नए मामले, 67 मरीजों की मौत !

0
291
human-right-news2

तीसरी लहर (Third wave) की आशंका के बीच देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला देखा जा रहा है. रोजाना 40 हजार के ऊपर मामले भी सामने आ रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो रविवार को भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 42,766 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही देशभर में कोविड-19 से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 29 लाख 88 हजार 673 हो गई है. देशभर में पिछले 24 घंटों में 308 लोगों की कोविड की वजह से मौत भी हुई है. अब तक देशभर में कुल 4,40,533 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हो चुकी है.  भारत में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.62 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 72 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट भी 2.45 फीसदी दर्ज की गई है. अब तक देशभर में कुल 68.46 करोड़ खुराक टीके लोगों को दिए जा चुके हैं.

humanrightsnews3

महाराष्ट्र की बात करें तो रविवार को यहां कोविड-19 के 4,057 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 64,86,174 हो गयी जबकि 67 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,37,774 हो गयी है.

कोविड ​​​​-19 मामलों की कुल संख्या 3,30,27,621

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 38,948 नए कोरोनावायरस संक्रमण दर्ज किए, जिसमें कोविड ​​​​-19 मामलों की कुल संख्या 3,30,27,621 हो गई, वहीं, मृत्यु संख्या 4,40,752 हो गई. बता दें, 24 घंटों में  देश भर में कोरोना से 219 मौतें दर्ज की गई है. जो 167 दिनो में सबसे कम मौत की संख्या है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here