सांसद ने प्रतिभाओं का सम्मान कर अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

टोंक. सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने शनिवार को विजयवर्गीय भवन टोंक में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित वृक्षारोपण व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सांसद जौनापुरिया ने कहा कि बेटी व बेटा में कोई अन्तर नहीं समझना चाहिए।
बेटियों को पढऩा चाहिए, सांसद जौनापुरिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहना चाहिए। सम्मान समारोह में एसोसियएशन की कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। लोकसभा में नायक समाज की जाति संबंधी समस्या को उठाने पर नायक समाज के लोगों ने सांसद को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने किदवई पार्क टोंक में पौधारोपण भी किया और कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बेणी प्रसाद जैन, जिला महामंत्री नरेश बंसल, जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता, शहर महामंत्री माधवदास बालानी सहित ऐसोसिएशन के पदाधिकारिगण प्रदेश अध्यक्ष महिला राज. नीलिमा सिंह आमेरा, डॉ. सीताराम विजय, भावना सक्सेना, हरिराम चौधरी उपस्थित थे। इससे पूर्व सांसद कार्यालय में उन्होंने क्षेत्र से लोगों समस्याओं को सुना।
इनका किया सम्मान
देश विदेश में गायकी की धूम मचाने वाले गायक धनराज साहू, हनुमान बोहरा, भवाई नृतक अशोक पहाडिय़ा, डॉ. राजेन्द्र शर्र्मा, भगवान बोहरा, प्रहलाद साहु, शिवराज यादव, माधवदास बालानी, सपना सैन, राधिका सैन, काजमीन खान, आलिया खान आदि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।