सरेआम गुंडागर्दी करने वालों पर दून पुलिस की सख्त कार्रवाई, 03 आरोपी गिरफ्तार
नांक : 16 जनवरी 2026सार्वजनिक स्थान पर गुंडागर्दी करने वालों पर दून पुलिस की सख्त कार्रवाई
सड़क पर युवक से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 14 जनवरी 2026 को सुधांशु नेगी पुत्र संजय कुमार नेगी, निवासी लेन नंबर-01, गंगोत्री एनक्लेव, बंजारावाला द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में बताया गया कि शाम के समय वे अपनी एक्टिवा स्कूटी से आराघर से कारगी चौक स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे।
धर्मपुर चौक पर एक मारुति फ्रॉनक्स कार के चालक ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए रेड लाइट जंप की और अपनी गाड़ी उनकी स्कूटी के सामने रोक दी। इस पर विरोध करने पर कार में सवार व्यक्तियों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटना में शिकायतकर्ता के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में तत्काल मु०अ०सं०-20/26, धारा 115(2)/324(4)/351(3)/352 बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की गई। कार्रवाई के दौरान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मारुति फ्रॉनक्स कार को सीज कर दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :
1. शुभम पांडे पुत्र राजेश चंद्र पांडे, निवासी गोविंदगढ़, थाना कैंट
2. राहुल पुत्र रामानंद, निवासी उपरोक्त
3. मोहित ठाकुर पुत्र श्रवण ठाकुर, निवासी उपरोक्त
दून पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

